Desi Dance Video: आरजू डिलोन ने Jila Karauli Ko Chora गाने पर बीच सड़क पर किया धांसू डांस, वीडियो मचा रहा धमाल
Nov 14, 2022, 15:18 PM IST
Aarju Dhillon Ka Viral Dance: हरियाणवी डांसर आरजू डिलोन का डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसमें आरजू जिला करौली का छोरा गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. जिला करौली का छोरा गाने पर ट्रेडिशनल ड्रेस में आरजू जमकर कमर मटकाते हुए दिख रही हैं. जिसे इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.