Live Accident: फुटपाथ पर आराम से सो रहे शख्स पर टूट पड़ी आफत, वीडियो कर देगा हैरान
CCTV Live Accident: कहते हैं जिसकी आई है वो चाहें कहीं भी हो, हादसे का शिकार हो ही जाता है. इस वीडियो में देखिये कैसे एक कार सड़क किनारे आराम से सोफे पर सो रहे शख्स को टक्कर मार देती है. खुशकिस्मती इस बात की रही कि उस शख्स के ज्यादा चोट नहीं लगी और जान बच गई.