Lakhimpur Kheri Accident: ईंटों भरी ट्रॉली से टकराई कार, मौके पर उत्तराखंड के 3 युवकों की दर्दनाक मौत
Lakhimpur Kheri Accident: लखीमपुर खीरी के पीलीभीत बस्ती मार्ग पर मैलानी थाना इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां संसारपुर के पास खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से एक कार घुस गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इतना ही नहीं पीछे से आ रही एक और वैन कार से टकरा गई. मृतक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.