Bindori Ritual Video:घोड़ी पर बैठ गांव घूमने लगी दुल्हन, स्वैग देख लोगों की उमड़ी भीड़
Bindori Ritual Video: महाराजगंज के सिसवां कस्बे में शादी की एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली, जिसमें घोड़ी पर दूल्हे राजा नहीं बल्कि दुल्हन अपने हाथों में आतिशबाजी करती नजर आई. इस दौरान पूरा परिवार और रिश्तेदार भी ढोल नगाड़ों और डीजे की धुन पर नाचते गाते दिखे. बताया जा रहा है कि यह बरात नहीं बल्कि बिंदौरी की रस्म की जा रही है. वैसे तो राजस्थानी मारवाड़ी समाज के लोग शादी से पहले दूल्हे को बाकायदा घोड़ी पर बैठा कर ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते एक जगह से दूसरे जगह जाकर इस रस्म को करते हैं, लेकिन सिसवां कस्बे में मारवाड़ी समाज का एक परिवार इसी रस्म को अपनी बेटी की शादी में निभाता दिखा. जिसकी चारों तरफ खूब सराहना हो रही है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखें