सजा सुनकर आपा खो बैठा आरोपी, अदालत में ही कर दिया जज पर हमला, वीडियो आया सामने
Accused Attacked on Judge Video: अमेरिका के लास वेगास में एक आरोपी ने जज पर उसी की अदालत में हमला कर दिया. महिला जज ने जैसे ही आरोपी को जेल भेजे जाने का फैसला सुनाया, वह आपा खो बैठा और कदूकर जज के ऊपर हमला कर दिया.