Video: शेर को मिला सवा शेर, युवक की शिकायत पर दारोगा की बगैर नंबर की गाड़ी हुई सीज
Kanpur News: कानपुर में दूसरों का चालान कर गाड़ी सीज कर रहे दारोगा की खुद की गाड़ी कानूनी कार्रवाई के तहत सीज कर दी गई. दरअसल दारोगा यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काट रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने देखा कि दारोगा की खुद की गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं है और काली फिल्म चढ़ी हुई है. युवक ने दारोगा से ये बात कही तो दारोगा ने भड़क कर युवक का 5 हजार रुपये का चालान काट दिया. जिसके बाद युवक ने आला अधिकारियों से शिकायत की तो दारोगा पर कार्रवाई करते हुए दारोगा की बगैर नंबर की गाड़ी को सीज कर दिया गया.