Viral Video: कई मंजिला ऊंचे झूले पर करतब दिखा रहा था शख्स, हो गया हादसे का शिकार
Wheel Of Destiny Accident: व्हील ऑफ डेस्टीनी पर करतब दिखा रहा एक शख्स बुरी तरह हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक घटना Barnstable Fair, Falmouth की बताई जा रही है. हालांकि शख्स की जान बच गई और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.