Pizza Maker: पिज़्ज़ा बनाने वाला करता है गजब तमाशा, वीडियो वायरल
Nov 16, 2022, 14:54 PM IST
Acrobat Pizza Cook: आपने सर्कस में या सड़कों पर तमाशा दिखाने वाले या कलाबाज को तो देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने कोई पिज़्ज़ा बनाने वाला तमाशा करते हुए देखा है? इस वीडियो में देखिए कैसे एक पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट में पिज़्ज़ा कुक पिज़्ज़ा बेस को हवा में जहां-तहां उछाल कर गजब तमाशा दिखा रहा है. कमाल की बात यह है कि एक कुशल मदारी की तरह वह पिज्जा बेस को अंगुलियों पर नचाता है लेकिन मजाल है कि पिज्जा जरा सा भी उसकी नजरों से इधर-उधर होकर गिर जाए.