अतीक अहमद के क्राइम कुनबे पर शिकंजा, बीवी-बेटे और बहन के बाद भांजियों पर भी कार्रवाई
Apr 09, 2023, 11:18 AM IST
माफिया अतीक अहमद के क्राइम कुनबे पर यूपी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. माफिया के जीजा अखलाख, बहन आयशा नूरी, भांजी उजिला बानो पर उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की मदद के आरोप में केस दर्ज किया गया है. उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और अतीक अहमद के बेटे असद अहमद, बीवी शाइस्ता परवीन समेत सभी पर बड़ा इनाम रखा गया है.