Bhojpuri Song: एक्ट्रेस तान्या देसाई ने भोजपुरी गाने पर दिखाई ऐसी अदाएं, देखने वाले हो रहे मदहोश
Desi Girl Dance on Bhojpuri Song: एक्टर मॉडल तान्या देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस रील शेयर की है. इस रील में तान्या शोख लाल रंग के Two Piece Outfit में भोजपुरी गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है. बता दें कि तान्या देसाई Street Light, Crackdown और Zero Kilometers में अहम रोल अदा कर चुकी हैं.