Nisha Rawal: करण नेहरा का पत्नी निशा रावल पर गंभीर आरोप - मुंहबोले भाई के साथ लिव-इन में रहती है निशा
Aug 09, 2022, 19:54 PM IST
टीवी एक्टर करण मेहरा और निशा रावल का रिलेशन काफी समय से विवादों में चल रहा है. और अब करण मेहरा ने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और इस सब में सबसे गंभीर आरोप यह है कि वह अपने राखी भाई और मुंहबोले भाई रोहित सेठिया के साथ लिव-इन में रहती है. वहीं निशा ने इस मामले पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन खबरों के मुताबिक जब यह खबर रोहित। सेठिया की पत्नी निधि सेठिया तक पहुंची तो वह लखनऊ से सीधे मुंबई पहुंची और निशा रावल से घंटों तक बात की.