Hema Malini in Kashi: इस उम्र में भी अपने डांस से बिखेरा जादू, फिटनेस देख फैंस रह गए दंग
Dec 30, 2021, 12:45 PM IST
वाराणसी में कल यानी बुधवार को 'काशी फिल्म फेस्टिवल' का आखिरी दिन रहा. कार्यक्रम के तीसरे दिन में अभिनेत्री (Indian actress) और मथुरा से भाजपा सांसद (BJP MLA) हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपने क्लासिकल डांस की प्रस्तुति दी. ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के डांस का वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया (Hema Malini Dance Video) पर तेजी वायरल हो रहा है. बता दें हेमा मालिनी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक भारतनाट्यम डांसर भी हैं. Kashi Film Festival में उन्होंने शिव-पार्वती विवाह और महिषासुर का वध पूरे गीत-संगीत और शास्त्रीय नृत्य में पिरोकर दिखाया.