जब लिफ्ट में अटके सारा-इब्राहिम, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Aug 10, 2023, 20:17 PM IST
Watch Viral video: वायरल वीडियो मुंबई के जुहू का है. यहां ऐक्ट्रिस सारा अली खान अपने छोटे भाई इब्राहीम के साथ जिम सेशन के दौरान दिखीं. इसी बीच पैपराजी लगातार सारा और उनके भाई को घेरा हुए था. जब दोनों लिफ्ट में चढ़े तो बार-बार पैपराजी लिफ्ट को रोक लेते इसके कारण बहन-भाई लिफ्ट में अटक गए. फिलहाल दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.