Bollywood News: येलो सूट, ब्लैक चश्मा...Adhah Sharma के लुक पर फैंस हुए फिदा
बुर्के वाली द केरल स्टोरी की हीरोइन एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई. इस दौरान एक्ट्रेस येलो सूट में दिखीं. अदा शर्मा येलो आउटफिट के साथ काले चश्मे में पोज देती नजर आईं. एक्ट्रेस का ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.