VIRAL VIDEO दोनों हाथ से 11 भाषा में लिखती है आदि स्वरूपा
Feb 11, 2023, 19:09 PM IST
Aadi Swaroopa VIRAL VIDEO : कर्नाटक के मंगलुरु जिले की ये लड़की 11 अलग-अलग स्टाइल में लिखने में माहिर है. इसके मस्तिष्क के दोनों हिस्से बेहद सक्रिय हैं. इस प्रतिभा को अंग्रेजी में एंबिडेक्स्ट्री कहते हैं.लोग इसे भगवान शिव का चमत्कार कहते हैं. उसका नाम आदिस्वरूपा है, जिसका वीडियो नार्वे के राजदूत ने शेयर किया.