Aditya L1 चांद और पृथ्वी के साथ ली सेल्फी, ISRO शेयर किया वीडियो
ISRO Aditya L1 Sun Mission: सूरज की और बढ़ रहे आदित्य एल1 ने पृथ्वी और चंद्रमा के साथ सेल्फी ली है. आदित्य L1 की इस सेल्फी को इसरो ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. बता दें कि आदित्य L1 अभी 18 सितंबर तक धरती के चारों तरफ ऑर्बिट बदलेगा.