आदित्य L1 की सफल लॉन्चिंग, PSLV से अलग होने का तीसरा चरण भी पूरा, देखें सतीश धवन स्पेस सेंटर से वीडियो
Aditya L1 Launched: श्रीहरिकोटा स्थित इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सूर्ययान यानी आदित्य L1 की सफल लॉन्चिंग हो चुकी है. इसके ठीक 10 मिनट बाद PSLV से आदित्य एलवन के अलग होने की वीडियो भी सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सामने आई है.