आदियोगी बाबा भोलेनाथ की सबसे विशालकाय प्रतिमा देखें VIDEO
Jan 15, 2023, 16:36 PM IST
ADIYOGI VIDEO : आदियोगी के तौर पर दुनिया में भगवान शिव की सबसे विशालकाय प्रतिमा का मकर संक्रांति के दिन ईशा फाउंडेशन की ओर से कर्नाटक के चिकबल्लापुर में अनावरण किया गया. 112 फीट की आदियोगी की विशालकाय मूर्ति की भव्यता देखते ही बनती है. सदगुरु जग्गी वासुदेव इस फाउंडेशन के प्रमुख है.