Video: ADM और ASP ने अचानक मारी ARTO दफ्तर पर रेड, देखिये कैसे `साहब` ने भगा दिये दलाल
Mau News: मऊ में सदर तहसील स्थित एआरटीओ दफ्तर पर ADM और अपर पुलिस अधीक्षक ने जब अचानक छापा मारा तो दफ्तर में भगदड़ मच गई. इस दौरान खुद एआरटीओ दलालों को पिछले गेट से भगाते हुए नजर आए. पुलिस टीम ने दौड़कर चार संदिग्धों को पकड़ा. इस कार्रवाई की यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.