Viral Video: 16 हजार फीट की ऊंचाई पर टूटकर उड़ा विमान का दरवाजा, मच गई चीख-पुकार
Flight Viral Video: Alaska Airlines की एक फ्लाइट नंबर 1282 को उस वक्त Portland International Airport पर लैंड कराना पड़ा जब 16 हजार फीट की ऊंचाई पर विमान का दरवाजा अचानक टूट कर हवा में उड़ गया. विमान में 177 यात्रियों की जान खतरे में देख इसकी इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी.