Watch Video: मैं माफिया हूं या मशीहा, ये 2024 में जनता कॉपी जांच कर तय करेगी: अफजाल अंसारी
Aug 20, 2022, 23:36 PM IST
यूपी के गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी आज गाजीपुर की गैंगस्टर कोर्ट में पेश हुए. अफजाल अपने वकीलों और समर्थकों के साथ गैंगस्टर कोर्ट पहुंचे थे. बता दें कि अफजाल अंसारी को एक पुराने मामले में कोर्ट की तारीख पर बुलाया गया था. लगभग 30 मिनट तक कोर्ट की कार्रवाई चली. जिसके बाद बीएसपी सांसद जब बाहर निकले पत्रकारों से मुखातिब हुए. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कई अहम बातें कहीं. मीडिया से सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि वह सन 2007 के एक पुराने मामले में वह गाजीपुर की गैंगस्टर कोर्ट में तारीख पर आए थे. उस वाद जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि इस केस में जो मूल मुकदमा है, वह खत्म हो चुका है. बावजूद उसके यहां पर गैंगस्टर कोर्ट में विचारण चल रहा है, जिसकी अगली तारीख 6 सितंबर पड़ी है. अपने ऊपर हुई ईडी और कुर्की की कार्रवाई पर उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय के कार्यो और शक्ति के बारे में बताया. साथ ही मौजूदा भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने अपने ऊपर हो रही कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका जवाब जनता के द्वारा देने की बात कही. देखें विडियो...