Viral Dance: अफ्रीकी बच्चों ने किया बॉलीवुड सॉन्ग पर जबरदस्त डांस
Nov 21, 2022, 07:27 AM IST
African Children Viral Dance: सोशल मीडिया पर अक्सर आपने अफ्रीकी बच्चों के एक ग्रुप को बॉलीवुड गानों पर डांस करते देखा होगा. इसी ग्रुप का अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्कूल की ड्रेस पहने ये बच्चे सलमान खान और गोविंदा के गाने सोनी दे नखरे...गाने पर बहुत ही उत्साहपूर्ण डांस (Energetic Dance) करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उनका एनर्जी लेवल गजब का है.