Lucknow: आरिफ के सारस के बाद अब सपा विधायक की सारस से दोस्ती सुर्खियों में, जानें क्या है मामला
SP MLA Ravidas Mehrotra with Crane: अमेठी के आरिफ की सारस से दोस्ती तो आपको याद ही होगी. अब ऐसा ही एक और वाकया सुर्खियोम में है. पूर्व मंत्री और सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा एक सारस को लेकर आज लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पहुंचे. रविदास मेहरोत्रा को यह सारस घायल हालत में मलिहाबाद में मिला था. जिसके बाद रविदास इसकी देखभाल करने लगे. जानकारी के मुताबिक सारस के स्वस्थ हो जाने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव खुद इस सारस को वन विभाग को सौपेंगे.