Uttarkashi News: उत्तरकाशी सुरंग में हो रही अब चूहों की तरह मैन्युअल खुदाई, देखें 17वें दिन का अपडेट
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: सिल्क्यारा सुरंग में आज 17वें दिन मैन्युअल ड्रिलिंग चल रही है. रैट माइनर्स पाइट के जरिये मलबे को बाहर निकालने में लगे हैं. पाइप में बैठकर एक शख्स ट्राली में मलब लोड करता है जिसे बाहर खींचकर अनलोड किया जा रहा है.