BJP में वापसी के साथ ही अपने पुराने तेवर में प्रणव चैंपियन, जश्न का वीडियो वायरल
Aug 26, 2020, 23:00 PM IST
BJP में वापसी के साथ ही कुंवर प्रणव चैंपियन अपने पुराने तेवर में लौट आए हैं. चैंपियन के जश्न का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो गाड़ी की सन रूफ से बाहर निकले हुए हैं. इस दौरान गाड़ियां का लंबा-चौड़ा काफिला उनके साथ है. गौरतलब है कि 24 अगस्त को पार्टी में उनकी वापसी इसी शर्त पर हुई थी कि अब वो विवादों में नहीं पड़ेंगे. लेकिन 26 अगस्त को सामने आया जश्न का वीडियो सवाल खड़े कर रहा है.