Mukhtar Ansari Death: भाई अफजाल अंसारी का दावा, `मुख्तार ने कहा था, हमको भैया जहर दे दिया गया`
Afzal Ansari on Mukhtar Ansari Death News: माफिया से राजनेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर भाई अफजाल अंसारी ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया है कि, "मुख्तार ने उन्हें खुद बताया था कि उन्हें जहर दिया गया." बता दें कि गुरुवार यानी 28 मार्च को मुख्तार की बांदा के मेडिकल कॉलेज में हार्ट अटैक से मौत हो गई. मुख्तार की तबीयत बिगड़ने पर उसे बांदा मेडिकल कॉलेज लाया गया था.