ऋषभ पंत के हादसे वाली जगह हर बार क्यों हो रही अनहोनी?, तीसरे रोड एक्सीडेंट के बाद उठे सवाल
Apr 03, 2023, 17:45 PM IST
रुड़की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है आए दिन वहां पर कोई ना कोई सड़क हादसा देखने को और सुनने को मिल जाता है इन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा देते हैं अभी कुछ महीने पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट नारसन बॉर्डर के समीप हो गया था. अब इसी बीच कल देर रात दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही एक अर्टिका कार में 7 युवक सवार थे जो स्नान करने के लिए हरिद्वार जा रहे थे, जैसे ही युवक अपनी कार लेकर मंगलौर कस्बे के समीप पहुंचे तो उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई इस दुर्घटना की तुरंत ही किसी ने सूचना पुलिस को दे दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक घायल की मृत्यु हो चुकी थी. देखिए वीडियो....