Watch Video: अभिनेता रवि किशन की बेटी बनेगी अग्निवीर
Jun 19, 2022, 00:54 AM IST
उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न इलाकों में अग्निवीर योजना का विरोध हो रहा है. आक्रोशित युवा बिहार समेत विभिन्न इलाकों में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं, कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया. अग्निवीर योजना के इतने उग्र विरोध के बीच गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन की बेटी अग्निवीर बनेगी. आजमगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद ने यह बात कही. आजमगढ़ में उप चुनाव के प्रचार के दौरान पहुंचे सांसद रवि किशन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर जवाब दिया. अग्निवीर योजना के लगातार हो रहे विरोध को लेकर सांसद रवि किशन ने कहा," सरकार का यह बड़ा फैसला है. सरकार ने कई सुविधाएं भी बढ़ाई हैं. मेरी बिटिया भी फौज में आ रही है. आप लोगों ने मेरा ट्वीट देखा होगा." देखें वीडियो...