देश सेवा और रक्षा के लिए युवाओं में जोश, जानें कैसे बनते हैं अग्निवीर
Jan 26, 2023, 08:40 AM IST
How to Become Agniveer: सेना में भर्ती होकर चार साल की अग्निवीर सर्विस के लिए युवाओं में अच्छा खासा जोश देखा जा रहा है. अग्निवीर भर्ती के लिए अपने आपको फिट दिखाने के लिए युवा दैनिक व्यायाम और दौड़ लगाते देश के किसी भी गांव या कस्बे में देखे जा सकते हैं. वीडियो में देखिये भर्ती के बाद एक अग्निवीर की ट्रेनिंग कैसे होती है.