Man Bitten By Snake 8 Times in Agra: आगरा से हैरान कर देने वाली खबर, एक युवक को सांप ने 8 बार डंसा
Sep 23, 2022, 11:05 AM IST
Man Bitten By Snake 8 Times in Agra: उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मलपुरा थाना क्षेत्र के मनकेड़ा गांव में नाग -नागिन की फिल्मी कहानी की तरह एक ही युवक को नाग ने 8 बार डंसा है. सांप ने सबसे पहले 6 सितंबर को रजत को डंसा था. उसके बाद हर दो-चार दिन के अंतराल पर सांप रजत को डंस लेता है. रजत अभी केवल 20 साल का है और स्नातक का छात्र है. रजत के परिवार वाले भी हैरान हैं कि आखिर सांप रजत के पीछे क्यों पड़ा है. परिवार वाले अब रजत को सांप से छुटकारा दिलाने के लिए तांत्रिक का सहारा लेने की बात कर रहे हैं.