बीजेपी मेयर के देवर ने सड़क पर तड़ातड़ बरसाईं गोलियां, वायरल वीडियो पर यूपी पुलिस का एक्शन
Agra News: बीजेपी मेयर के देवर ने दनादन गोलियां बरसाकर फैलाई दहशत.आगरा से बीजेपी महापौर हेमलता दिवाकर के देवर ने उड़ाई कानून की धज्जियां.खुलेआम फायरिंग करते महेश पाल का वीडियो वायरल.वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार. बीजेपी मेयर ने कहा, 20 सालों से देवर की शक्ल नहीं देखी