Agra: ट्रेन से उतरते वक्त पटरी पर फिसले डाक्टर, CCTV में कैद हुई ट्रेन से कटने की वीडियो
Agra viral Video: आगरा के जाने माने चिकित्सक डॉ लाखन सिंह की रेल पटरी पर गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डॉक्टर लाखन बेटी को छोड़ने राजा की मंडी स्टेशन पर गये थे. ट्रेन के चलने के बाद वो गाड़ी से बाहर आने लगे इसी दौरान उनका पैर प्लैटफॉर्म पर लड़खड़ा गया और वो ट्रेन के अंदर जा गिरे. चलती ट्रेन के नीचे आने से उनका शरीर दो टुकड़ों में कट गया और उनकी मौत हो गई.