VIDEO: गुलाबी लहंगा पहन अक्षय के साथ `अतरंगी` हुईं सारा अली खान
Dec 21, 2020, 17:49 PM IST
ताजनगरी आगरा में शूटिंग के लिए बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा है. अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष आगरा में फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान अक्षय कुमार शहंशाह की पोशाक में दिखे, वहीं सारा अली खान गुलाबी लहंगे में डांस करते नजर आईं.