Agra Video: ये मेरी जिंदगी का आखिरी लाइव..सपा की पूर्व मेयर प्रत्याशी ने क्यों दी जान देने की धमकी
आगरा: सपा की पूर्व मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश ने फेसबुक पर लाइव वीडियो में आत्महत्या करने की बात कही है. उन्होंने कहा यह मेरी जिंदगी का आख़िरी लाइव है इसके बाद यदि मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूँगी. जूही का कहना है कि उनके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो रही है. उनका मानसिक उत्पीड़न हो रहा है, वो परेशान हैं. वो आत्महत्या कर लेंगी.