Agra: दिवाली की आतिशबाजी में मालगाड़ी में लगी आग, आग की लपटें देख मचा हड़कंप
Agra Station Fire: आगरा रेलवे स्टेशन पर 14 नवंबर की रात बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां मालगाड़ी के डिब्बे पर लगी प्लास्टिक की तिरपाल में आग लग गई. आग लगने से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. रेलवे कर्मचारियों ने कुछ देर बाद ही आग पर काबू पा लिया. दरअसल, दिवाली के मौके पर मंगलवार रात को आगरा फोर्ट स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी सामान ले जाने के लिए तैयार थी. लेकिन, इस पर जलता हुआ रॉकेट गिर गया. इस दौरान मालगाड़ी के डिब्बे पर बिछाए गए तिरपाल ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग की लपटें बेकाबू हो गईं.