चप्पलों से पिटता रहा मजनू फिर भी I Love You बोलना नहीं छोड़ा, देखें Video
Fri, 04 Aug 2023-4:38 pm,
Agra Viral Video: यूपी के आगरा से एक वीडियो सामने आया है. यहां थाना कमला नगर क्षेत्र में मजनू चप्पलों से पिटता दिखाई दे रहा है. दो लड़कियां उसे चप्पलें मार रही हैं. दोनों युवतियों का आरोप है कि लड़का कई दिन से उनके साथ छेड़छाड़ कर रहा था. यह पूरी घटना बल्केश्वर के सिटी मॉल के सामने की है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.