Agra Video: चोर के हौसले बुलंद, पैसा, गहना छोड़ कपड़ों पर किया हाथ साफ
Agra Video: आगरा के ताजगंज क्षेत्र की पाश्र्वनाथ प्रेरणा सोसाइटी से अजीबोगरीब घटना सामने आई है. जहां युवक स्कूटी से आया और गेट पर टंगे सारे कपड़े चुरा कर ले गया. युवक की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में दिखा कि युवक स्कूटी को खड़ी कर डिग्गी को खोल कान पर फोन लगाते हुए एक घर के गेट के बाहर खड़ा हो गया. जिसके बाद युवक ने घर के बाहर से कपड़े उतारे डिग्गी में रखे और आराम से निकल गया.