VIDEO: मेट्रो से होगा `ताज` का दीदार, बस करना है 2 साल इंतजार
Dec 06, 2020, 17:54 PM IST
योगी सरकार आगरा के लोगों को मेट्रो रेल की सौगात देने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर को आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे. सरकार की योजना के मुताबिक 2 साल बाद आगरा के लोग मेट्रो रेल की सवारी कर कर सकते हैं. योजना के पहले चरण को दिसंबर 2022 तक पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीएमआरसी को खास तौर से निर्देश जारी किए हैं.