आगरा में कौन बनेगा शहंशाह, ताजनगरी में महापौर पद की लड़ाई तेज
Apr 17, 2023, 18:54 PM IST
Agra Nagar Nigam Chunav 2023 : ताजनगरी आगरा में 'शहर की सरकार' में कौन बनेगा सरताज. इसके लिए नेताओं-जनता के साथ खास चर्चा. ताजनगरी के दिल में क्या है, वो किसे शहंशाह बनाएगी जनता ? आगरा से बीजेपी ने हेमलता दिवाकर कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है.