रामचरितमानस विवाद: साक्षी महाराज की सपा को चेतावनी, `आने वाले दिनों में सपा का नाम लेने वाला भी कोई नहीं बचेगा`
Sakshi Maharaj On SP: आगरा में एक नीजि क्रार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बाजपा सांसद साक्षी महाराज ने सपा पर जमकार निशाना साधा. उन्होंने रामचरितमानस पर सपा और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान को लेकर कहा कि रामचरित मानस की होली जलाने वाले समझ लें कि आने वाले दिनें में कोई सपा का नाम भी लेने वाला नहीं बचेगा.