Silver Polish Gas Leak: आगरा में चांदी पॉलिश गैस में रिसाव, दो लोगों की मौत; देखें CCTV फुटेज
Silver Polish Gas Leak: आगरा के सिल्वर प्लांट में गैस रिसाव से दो लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक दुकान के मालिका का बेटा है, जबकि एक कारीगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें युवकों को उठाने की कोशिश की जा रही है. ये पूरी घटना आगरा नमक की मंडी महल कॉम्प्लेक्स की है.