डांस में मस्त बराती की जेब से 20 सेकेंड में हुई 26000 की गड्डी चोरी, देखिए वायरल वीडियो
उत्तर प्रदेश के आगरा में जेबकतरे के हाथ की सफाई देख आप हैरत में पड़ जाएंगे. जेबकतरे ने 20 सेकेंड में शादी में शामिल होने आए एक युवक की जेब से 26 हजार रुपये पार कर दिए. 10 दिसंबर को गांव के एक मैरिज होम में बारात आई थी.