Agra Video: कांस्टेबल ने पास की सीडीएस परीक्षा,अब लेफ्टिनेंट बनकर करेंगे देश की सेवा
Nov 22, 2022, 14:54 PM IST
मनीष कुमार गुप्ता/आगरा: अगर जिंदगी में कुछ हासिल करना चाहते हैं तो उसकी पा सकते हैं, अगर इरादे पक्के हैं तो...ऐसा ही कर दिखाया छत्ता थाने के सिपाही विमल कुमार ने. पुलिस विभाग की नौकरी करते हुए उन्होंने तीसरे प्रयास में सीडीएस परीक्षा पास की और लेफ्टिनेंट पद पर चयनित हो गए. इस सफलता को वह अपने बड़ों का आशीर्वाद मानते हैं. पिता से उन्हें सेना में जाने की प्रेरणा मिली ,क्योंकि विमल के पिता भी सेना में थे.उत्तर प्रदेश के आगरा में सिपाही विमल कुमार अब सेना में लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा करेंगे. सिपाही फिलहाल विमल थाना छत्ता में तैनात हैं. उन्होंने पुलिस सेवा में रहते हुए CDS परीक्षा की तैयारी की और एग्जाम क्रैक भी किया. CDS परीक्षा पास करने के बाद विमल जोश, जुनून और जज्बे की मिसाल बनकर सबके सामने खड़े हो गए हैं.