Viral Video: `मोहब्बत` की नगरी में वैलेंटाइन डे का विरोध, कपल्स को बनाया मुर्गा
Feb 14, 2021, 22:27 PM IST
आगरा में कुछ लोगों ने वैलेंटाइन डे का जमकर विरोध किया. युवकों पर पार्क के अंदर बैठे कपल्स के साथ अभद्रता करने का भी आरोप लगा है. इसके अलावा युवकों ने पार्क में बैठे कपल्स को मुर्गा भी बनाया. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.