Agra Roti Wali Amma: कोरोना काल में 20 रुपये में भरपेट रोटी खिलाने वाली अम्मा आज खुद रोटी के लिए मोहताज, दर्द सुन छलक आएंगे आंसू
Feb 21, 2024, 20:53 PM IST
Agra Roti Wali Amma Viral Video: कोरोना काल में कभी लोगों को 20 रुपये में भरपेट रोटी खिलाने वाली आगरा की रोटी वाली अम्मा आज खुद रोटी के लिए मोहताज हैं. दुकान उजड़ जाने के बाद नगर निगम ने भगवान देवी को नगर निगम ने वेंडिंग जोन की दुकान देने का भरोसा दिया था, लेकिन अम्मा भगवान देवी 4 महीने से नगर निगम के दफ्तर के चक्कर काट रही है लेकिन दुकान नहीं मिली है.