Agra News: ताज महोत्सव में सैलानी कर सकेंगे आसमान की सैर, Hot Air Balloon Ride शुरू
Agra Taj Mahotsav: उत्तर प्रदेश का आगरा यूं ताजमहल के लिए दुनियाभर में मशहूर है लेकिन यहां लगने वाला ताज महोत्सव भी कम नहीं है. इस बार यहां ताज महोत्सव में सैलानियों और ज्यादा लुभाने के लिए Hot Air Bollon Ride शुरू की गई है. आगरा के ताज महोत्सव में पर्यटन विभाग की इस पहल का टूरिस्ट खूब स्वागत कर रहे हैं.