AGRA: कार में भरे 10 लाख रुपये कैश, तहसील में रिश्वत देने पहुंच गया शख्स, SDM ने की ऐसी कार्रवाई
Agra Hindi News: आगरा के सदर तहसील में रिश्वतखोरी के एक मामले ने सबको चौंका दिया. बताया जा रहा है कि एक कार में 10 लाख रुपये भर के तहसी में रिश्वत देने के लिए लाए गए थे. आरोप है कि लेखपाल भीम सेन ने इन पैसों की डिमांड की थी जिसके बाद शिकायतकर्ता ने स्वीफ्ट कार में घूस के 10 लाख रुपये भरे और लेकर तहसील पहुंच गया. मामला सामने आने पर एसडीएम ने त्वरीत कार्रवाई की और जांच कर आरोपी को सजा देने का आश्वासन दिया. देखिए वीडियो.