Agra news: हरियाणा से आगरा आए जुबैर ने फूंक दी 7 गाड़िया, आग का सीसीटीवी आया सामने
Agra news: आगरा आगजनी का एक वीडियो सामने आया है. आगजनी मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो भी सक्रिय हो गया है. बता दें की जूबेर नाम के व्यक्ति ने एक साथ सात गाड़ियों में आग लगा दी थी. जुबैर हरियाणा से दिल्ली आया था.