असदुद्दीन ओवैसी मुस्लिमों से क्यों बोले, आगे बढ़ना है तो जाट राजपूत जैसा बनो Owaisi Viral Video
Mar 11, 2023, 15:36 PM IST
Asaduddin Owaisi Viral Video : एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिमों को जाट-राजपूत जैसा बनने की सलाह दी है. राजस्थान के जोधपुर जिले में पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी बोले, मुस्लिमों को सेक्युलिज्म का कुली बना दिया गया है.चुनाव आते तो कहते हैं सेक्युलिरजम जिंदा रखो. मुस्लिमों को जाट,राजपूत जैसे बनना होगा, जो अपनी एकजुटता से अपनी राजनीतिक मांगों को मनवाना जानते हैं. ओवैसी ने सवाल उठाया कि आखिर पसमांदा मुसलमानों को