`इनसे कोई ऑर्डर नहीं निकाल पा रहा है...कोई ड्रेस कोड नहीं होगा`,हिजाब विवाद पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी
AIMIM President Asaduddin Owaisi: कर्नाटक हिजाब विवाद पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "7 महीने हो गए लेकिन ये ऑर्डर नहीं निकाल पा रहे हैं...कोई ड्रेस कोड नहीं होगा यही ऑर्डर निकालना है लेकिन ये भी इनसे नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री एक जनसभा में कहते हैं कि जिसको जो पहनना है पहने और वही बात मीडिया के सामने कहते हैं अभी इस पर विचार चल रहा है।...हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि आप तुरंत ऑर्डर निकाले और हिजाब पर पाबंदी खत्म करें.."